जालौन । जिला साहू समाज समिति जालौन के तत्वावधान में जगन्नाथ साहू मैनपुरी के आतिथ्य में मेधावी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर साहू समाज के मंदिर कोंच चौराहे में आयोजित कार्यक्रम का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गा कर शुभारंभ किया गया।अतिथि जगन्नाथ साहू मैनपुरी के साथ अतिथियों द्वारा मां कर्माबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में सैनिक स्कूल में चयनित, हाईस्कूल,इंटर,उच्च शिक्षा,के 70 प्रतिशत से ऊपर अंकों वाले छात्र छात्राओं इंजीनियर्स, डॉक्टर्स, सरकारी नौकरी में चयनित छात्र छात्राओं के साथ साथ वयोवृद्ध, बुजुर्ग, समिति के संरक्षक मंडल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में किशुन साहू अध्यक्ष, दयाराम दाऊ,श्रीराम, नारायणदास, रतिराम ककैया, डॉ विजयलक्ष्मी, लालजी मास्टर, गंगाराम, राम दयाल कृपाशंकर, अरविंद, तुलाराम, गंगाचरण, भूपेंद्र, रवि, अजय, संजू, मानिकचंद्र, शिवनारायण, हिमांशु साहू, यशवंत साहू गोपी, पवन साहू, रूपेश साहू, ओमप्रकाश साहू, नरसिंह साहू आदि मौजूद रहे।
नीरज श्रीवास्तव