Home » Uncategorized » मुरली मनोहर मंदिर में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजनगहोई समाज अध्यक्ष साकेत गुप्ता ने किया समारोह की अध्यक्षता

मुरली मनोहर मंदिर में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजनगहोई समाज अध्यक्ष साकेत गुप्ता ने किया समारोह की अध्यक्षता

मोंठ। स्थानीय मुरली मनोहर मंदिर में रविवार को पद्म विभूषण राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर एक भव्य काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता गहोई समाज मोंठ अध्यक्ष साकेत गुप्ता ने की।

कार्यक्रम में समथर से पधारीं कवयित्री पद्मा खरे, बड़ागांव से आए कवि रामसेवक, मोंठ के कवि रमेश जैन, रामनरेश रमन, अरविंद पटरिया सहित कई कवियों ने अपने काव्य पाठ के माध्यम से राष्ट्रकवि को श्रद्धांजलि अर्पित की। कवियों ने अपने ओजपूर्ण, भावनात्मक और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत रचनाओं से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवधेश कुमार कश्तवार, मनमोहन लहरिया, अवध बिहारी लोहिया, आनंद कुमार गुप्ता, पवन लहरिया, राजीव गुप्ता, प्रखर टिकरिया, पराग गुप्ता, पराग रावत, प्रदीप कुमार सराबगी, रामसहाय गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद लोहिया, हरि व्यास, नेहाल सिंह यादव, प्रमोद बिलैया, संतोष गुप्ता, रामकुमार गुप्ता आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समारोह के अंत में सभी अतिथियों एवं काव्य पाठ करने वाले कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अध्यक्ष साकेत गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रकवि की साहित्यिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाना एवं युवाओं को उनके काव्य से प्रेरणा देना रहा।

398 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *