झांसी___जनपद के थाना टोड़ी फतेहपुर में तैनात दरोगा प्रमोद सिंह को 100000 रुपये घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। दरोगा का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरोगा प्रमोद सिंह को मारपीट के एक मामले की विवेचना मिली थी। दरोगा मुकदमे से कुछ लोगों के नाम हटाने के लिए 100000 रुपये की मांग कर रहा था। पैसा मांगने की शिकायत पीड़ित पक्ष ने डीआईजी केशव चौधरी से कर दी। डीआईजी ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। प्रारंभिक जांच के बाद आरोप सही मिलने पर आरोपी दारोगा प्रमोद सिंह को एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामले की जांच भी कराई जा रही है।
336 Views