मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत आज जनपद के समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं को चुर्खी व जालौन सहित विभिन्न थानों का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चियों को महिला हेल्पलाइन डेस्क, साइबर हेल्पलाइन डेस्क की कार्यप्रणाली एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। थाना प्रभारियों एवं महिला हेल्प डेस्क कर्मियों ने छात्राओं को बताया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस किस प्रकार त्वरित सहायता उपलब्ध कराती है। साथ ही उन्हें 1090 महिला हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन नंबर जैसे महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में भी अवगत कराया गया।बालिकाओं ने रुचि के साथ जानकारी प्राप्त की और कई प्रश्न भी पूछे, जिनका अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक उत्तर दिया। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चियों में आत्मविश्वास का विकास होगा और वे न केवल स्वयं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षा संबंधी जानकारी दे सकेंगी। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा