मिशन शक्ति अभियान में छात्राएं बनीं एक दिन की प्रधानाचार्य व उपप्रधानाचार्य
मोंठ। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कन्याओं को सशक्त बनाने और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को केसीपी इंटर कॉलेज मोंठ में हाईस्कूल की दो मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए विद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रा आरती कुशवाहा को विद्यालय की एक दिन की प्रधानाचार्य और अंशिका राजपूत को उपप्रधानाचार्य बनाया गया।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा दोनों छात्राओं को औपचारिक रूप से बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय की प्रार्थना सभा संचालित की, अनुशासन व्यवस्था देखी और शिक्षकों से विद्यालय संचालन की जानकारी ली। छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह दिन उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा। विद्यालय के अध्यापक रविकांत कुशवाह ने कहा कि इस प्रकार की पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है और भविष्य में नेतृत्व की भावना विकसित होती है। मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से बेटियों को समान अवसर देने का यह प्रयास सराहनीय है। कार्यक्रम में शिक्षकगण व छात्राएं उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट: रानू पाण्डेय मोंठ