Home » Uncategorized » मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं ने संभाली महाविद्यालय की कमान”

मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं ने संभाली महाविद्यालय की कमान”


गुरसराय (झाँसी)। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण को साकार रूप देते हुए राम मनोहर लोहिया महिला पीजी महाविद्यालय, गुरसराय में एमएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा दीप्ति परिहार को एक दिन का प्राचार्य बनाया गया। वहीं बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा प्राची राजपूत ने उपप्राचार्य की भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पिंकी सिंह ने दोनों छात्राओं को प्रशासनिक, शैक्षणिक एवं महाविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देकर नेतृत्व का अनुभव कराया।
एक दिन की प्राचार्य बनी दीप्ति परिहार एवं उपप्राचार्य शिवानी राजपूत ने कॉलेज के शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के साथ-साथ महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने कार्यालय कक्ष, फिजिक्स लैब, गृह विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, एवं खेल मैदान का अवलोकन कर आवश्यक सुधारों की रूपरेखा तैयार की। छात्राओं ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया। छात्राओ के साथ महाविद्यालय परिवार ने भी स्वच्छता अभियान में सहयोग किया
महाविद्यालय परिवार द्वारा दोनों छात्राओं का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। इस अभिनव पहल के माध्यम से छात्राओं को नेतृत्व का अवसर मिला और उन्होंने प्रशासनिक कार्यों को समझते हुए आत्मविश्वास के साथ दायित्व निभाए।

इस अवसर ने छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास किया, जो आने वाले समय में उन्हें समाज में सशक्त भूमिका निभाने में सहायक सिद्ध होगा।

इस मोके पर महाविद्यालय परिवार के सदस्य और नगर के तमाम नागरिक मौजूद रहे।

76 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *