प्राचार्य मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी शिशुपाल सिंह गोयल ने बताया कि मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, किलाघाट, कालपी- जालौन में आच्छादित झांसी मण्डल, कानपुर मण्डल एवं चित्रकूट मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपद जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा चयनित सूची के अनुसार कुम्हार / प्रजापति समाज के चयनित लाभार्थियों को उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। प्रशिक्षणों के दौरान व्याख्यान देने हेतु व्याख्याताओं की प्रशिक्षण अवधि तक के लिये आवश्यकता है, व्याख्याता माटीकला विषयों का विद्वान/जानकार होना चाहिये जिनके पास माटीकला विषय में बी.एफ.ए./एम.एफ.ए. जैसी उच्च शैक्षिक योग्यता/डिग्री/डिप्लोमा अथवा विषय का अगाध ज्ञान होना अनिवार्य है।
अतः इच्छुक प्रवक्ता/विषय विशेषज्ञ उपरोक्त के अनुसार अपने कागजात जैसे-पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, माटीकला विषय में शैक्षिक योग्यता, डिग्री (बी.एफ.ए./एम.एफ.ए.) / डिप्लोमा लेकर इस कार्यालय में दिनांक 21.11.2025 (समय 11:00 AM To 04:00 PM तक) को साक्षात्कार हेतु बजे उपस्थित होंगे। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
