जालौन 11 नवंबर । युवक द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में प्रत्यावेदन देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को आगरा जनपद के थाना मालपुरा ग्राम सलैया निवासी अरूण ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बीती नौ नवंबर को अरूण उनकी बेटी को बहलाफुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। दो दिन तक तलाश करने के बाद भी दोनों कहीं पता नहीं चला। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है दोनों की तलाश की जा रही है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
100 Views
