जालौन 26 नवंबर । घर में सो रही महिला के साथ छत से कूदकर आए युवक ने चाकू की नोंक पर छेड़खानी कर दी। चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसके पति बाहर गए थे। वह पर वह व उनकी विवाहिता बेटी अलग अलग कमरे में सो रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे गांव का ही युवक विवेक कुमार छत से कूदकर उनके घर में घुस आया और उसके कमरे में पहुंच गया। वह अपने साथ चाकू लिए था। विवेक उसे चाकू दिखाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब उसने रोक और चिल्लाया तो उनकी बेटी और मोहल्ले के अन्य लोग आ गए। जिन्हें देखकर वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया।कोतवाली प्रभारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
