Home » Uncategorized » महिलाओं पर अपराध पर सख्ती, अवैध कब्जाधारियों पर होगी कार्रवाई

महिलाओं पर अपराध पर सख्ती, अवैध कब्जाधारियों पर होगी कार्रवाई

थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश

झांसी,

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने थाना नवाबाद में जन शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा दोषियों को सजा दिलाने के निर्देश दिए गए।


शिकायत निस्तारण में समयबद्धता और पारदर्शिता पर जोर

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जीरो टॉलरेंस नीति लागू है और प्रशासन संवेदनशील व पारदर्शी कार्यप्रणाली के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायत निस्तारण का वास्तविक मानक शिकायतकर्ता की संतुष्टि होनी चाहिए। शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और मेरिट के आधार पर किया जाए।


अवैध कब्जों और अपराधियों पर कार्रवाई

थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सरकारी व निजी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। पेशेवर कब्जाधारियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने और अपराधियों की क्षेत्रवार सूची अद्यतन करने के आदेश दिए गए।


त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के निर्देश

त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में प्रतिदिन शाम को बीट सिपाहियों द्वारा पैदल गश्त और पीआरवी 112 को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिए। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पर्याप्त पुलिस बल और महिला आरक्षियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए।


अपराध पंजिका व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विवेचना पंजिका, टॉप-10 अपराधी पंजिका की समीक्षा की और संबंधित अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया और चल रही गतिविधियों की जानकारी ली।


अधिकारियों को नियमित समीक्षा के निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन और आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाए। लंबित मामलों की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा हो।

इस अवसर पर एसपी सिटी प्रीति सिंह, इंस्पेक्टर नवाबाद, क्षेत्र के लेखपाल व कानूनगो सहित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।


84 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *