जालौन। घाट वाली माता के पास स्थित मलंगा नाले में एक 30 वर्षीय युवक का लगभग एक सप्ताह पुराना शव पड़ा पानी में उतराता मिला है। शव की पहचान नहीं हुई है। फोरेंसिक टीम नमूने एकत्रित कर रही है।
नगर के औरैया रोड से प्रतापुरा के रास्ते में घाट वाली माता जाने के लिए रोड निकला है। घाट वाली माता के पास ही मलंगा नाला निकला है। इस नाले में शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे किसान निकल रहे थे तो उल्हें एक युवक का शव पानी में उतराता हुआ दिखा। शव को देखकर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसआई संजय यति मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित किए और शव का बाहर निकलवाकर वहां मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई संयज यति ने बताया कि शव लगभग एक सप्ताह पुराना लग रहा है। शायद शव पानी में बहकर आ गया है। फोरेंसिक जांच कराई गई है। साथ ही शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
