मोंठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 124वें एपिसोड में बुंदेलखंड के ऐतिहासिक किलों की चर्चा की गई। इसी क्रम में गड़कुंडार किले और वहां के शासक रहे महाराज खेत सिंह खंगार का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। इस चर्चा से खंगार समाज में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई।
प्रधानमंत्री द्वारा गड़कुंडार किले का उल्लेख किए जाने से प्रेरित होकर उरई से लेकर गड़कुंडार तक एक ऐतिहासिक यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का आयोजन पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष स्व. उदय सिंह पिंडारी के पुत्र सुभाष पिंडारी के नेतृत्व में किया गया। यात्रा का स्वागत पूछ कस्बे में किया गया, जहां भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री आनन्द कुमारी के नेतृत्व में बुलडोजर से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गरौठा विधायक के पुत्र राहुल राजपूत,भाजपा नेता अनंदी परिहार
महेश परिहार, भगवानदास परिहार, श्याम बाबू परिहार , दुष्यंत राजपूत, नरेंद्र सविता, रामू परिहार, अतवल परिहार, , चेनू वर्मा, पर्वत परिहार, अंकित परिहार, शिवम् परिहार, मिथुन परिहार, रानू परिहार, अर्जुन परिहार, देवेंद्र परिहार, अशोक परिहार और शैलेन्द्र परिहार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यात्रा के स्वागत के दौरान पारंपरिक वेशभूषा, लोक संगीत और जन भागीदारी से माहौल अत्यंत उत्साहजनक रहा।
इस आयोजन ने न केवल बुंदेलखंड की ऐतिहासिक विरासत को सम्मान दिया, बल्कि स्थानीय समाज के आत्मबल को भी सुदृढ़ किया।