भाजपा नेता कपिल मुदगिल ने किया पौधारोपण।
मोंठ । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कपिल मुदगिल ने ग्राम रेव स्थित गौशाला परिसर में पौधारोपण किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पेड़ जीवन के लिए आवश्यक हैं। प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। पौधारोपण के दौरान भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें अधिकाधिक पौधे लगाने और वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण जरूरी हैं।
गौशाला में लगाए गए पौधों में नीम, पीपल, जामुन, अमरूद और अशोक जैसे छायादार व फलदार वृक्ष शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में सभी को पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प दिलाया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान मंजीत राजपूत, राजा बुंदेला,रामबाबू, धर्मेंद्र शर्मा, रवि कुशवाहा, दीपक ,सतीश सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
संपादक _मृदुल पाण्डेय मोंठ



