Home » Uncategorized » भरोसा ओवरब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर के कच्चे मार्ग से श्रद्धालु परेशान

भरोसा ओवरब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर के कच्चे मार्ग से श्रद्धालु परेशान

भरोसा ओवरब्रिज के नीचे हनुमान मंदिर के कच्चे मार्ग से श्रद्धालु परेशान

मोंठ _ भरोसा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे चौकी वाले हनुमान जी मंदिर जाने वाला मार्ग लंबे समय से कच्चा पड़ा है। बारिश के मौसम में कीचड़ व जलभराव से रास्ता और भी दयनीय हो जाता है, जिससे मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग वर्षों से पक्का नहीं हुआ है। हर मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचते हैं, लेकिन कच्चा रास्ता व कीचड़ उनकी आस्था की राह में बाधा बनता जा रहा है। बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
श्रद्धालुओं व ग्रामीणों ने संबंधित विभाग व प्रशासन से इस मार्ग को शीघ्र पक्का कराने की मांग की है। उनका कहना है कि चौकी वाले हनुमान जी मंदिर धार्मिक आस्था का केंद्र है, ऐसे में वहां तक पहुंचने का रास्ता बेहतर होना चाहिए।

222 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *