जालौन 1 अक्टूबर । पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण कर मकान का छज्जा निकाले जाने और बेटी से काम कराते समय छत से निकली हाईटेंशन लाइन के छूने से बेटी के हाथ के जलने और उपचार के दौरान हाथ के काटे जाने एवं उपचार कराने की बात कहने पर धमकाने की शिकायत पीड़ित पिता ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम बिचौली निवासी केश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी ने अवैघ रूप से अतिक्रमण कर अपने मकान का छज्जा निकलवा लिया है। छज्जे के ऊपर से ही हाईटेंशन लाइन निकली है। बीती चार अगस्त को उनके पड़ोसी ने उनकी दोनों बेटियों शालिनी (7) और अल्लो (4) को बुलाया। उन्होंने बेटियों को रुपये देने का लालच दिया और छत पर ईंटा रखवाने लगे। इसी दौरान ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के छूने से दोनों बेटियां नीचे गिर गईं। शालिनी का हाथ जल गया। बाद में उपचार के दौरान डॉक्टरों को उसका हाथ काटना पड़ा। जिससे बेटी स्थाई रूप से दिव्यांग हो गई। जब उन्होंने पड़ोसी से इलाज कराने के लिए कहा तो वह धमकाने लगे। आरोप लगाया कि शिकायत करने पर लेखपाल ने भी रिपोर्ट सही नहीं लगाई। पीड़ित पिता ने डीएम से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा