जालौन। गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने गए व्यक्ति की बाइक गेस्ट हाउस के बाहर से अज्ञात बाइक चोरों ने उड़ाई। पीड़ित वाहन स्वामी ने बाइक चोरी की सूचना कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलाईपुरा निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार को नगर के उरई रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह था। शादी समारोह में उसे शामिल होना था। इसके लिए वह शनिवार की देर शाम गेस्ट हाउस पहुंचा था। गेस्ट हाउस के बाहर बाइक खड़ी कर वह अंदर खाना खाने के लिए चला गया। कुछ समय बाद जब वह खाना खाकर वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। काफी तलाश करने और पूछतांछ करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
89 Views
