जालौन 22 नवंबर । घर के गैरेज में खड़ी बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। पीड़ित वाहन स्वामी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगतपुरा बुजुर्ग निवासी आशीष कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी बाइक गैरेज में खड़ी रहती थी। दो दिन पूर्व उन्होंने बाइक को गैरेज में खड़ा किया था। रात में किसी अज्ञात चोर ने गैरेज का ताला तोड़कर बाइक को चोरी कर लिया। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित वाहन स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बाइक चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा
82 Views
