Home » Uncategorized » प्राइवेट चिकित्सक से ऑनलाइन ठगी

प्राइवेट चिकित्सक से ऑनलाइन ठगी

जालौन। नगर में प्राइवेट चिकित्सक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल का कर्मचारी बताकर डॉक्टर से 99,999 रुपये हड़प लिए। डॉक्टर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर के मोहल्ला चुरखीबाल निवासी डॉ. मदन पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए रीजेंसी हॉस्पिटल, कानपुर में अपॉइंटमेंट बुक करना था। इस संबंध में उन्होंने बीती सात अक्टूबर 2025 को रीजेंसी हॉस्पिटल के रिसेप्शन पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मनीष कुमार बताया और कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व अपॉइंटमेंट के लिए शुल्क जमा करना होगा। उस व्यक्ति ने उन्हें एक एप जेएम-पे जैप-एस डाउनलोड करने के लिए कहा। उन्होंने उसे वास्तविक हॉस्पिटल कर्मचारी मानते हुए ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद ठग ने उन्हें मोबाइल स्क्रीन पर पीएम केयर्स नाम का खाता दिखाया, जिसे देखकर उन्होंने भरोसा कर लिया और परीक्षण के लिए एक रुपया भेज दिया।तीन दिन बाद, 10 अक्टूबर 2025 की सुबह उनके मोबाइल पर संदेश आया कि उनके बैंक खाते से 99,999 रुपये चले गए हैं। तब उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। जांच करने पर पता चला कि यह रकम प्रिंस कुमार नाम के खाते में गई है और अस्पताल में पता करने पर पता चला कि वहां रिसेप्शन पर किसी मनीष नाम के व्यक्ति की नियुक्ति नहीं है। ठग ने फर्जी पहचान बनाकर धोखे से ऐप डाउनलोड करवाया और खाते से रकम निकाल ली। ठगी की जानकारी होते ही उन्होंने घटना की जानकारी तुरंत साइबर सेल को दी और अब उन्होंने कोतवाली में तहरीर दी है। बिना अनुमति या सूचना के इतनी बड़ी राशि ट्रांसफर होने पर उन्होंने बैंक पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने ठग के वास्तविक नाम व पते का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई करने और हड़पी गई राशि को उनके खाते में वापस दिलाने की मांग की है। सीओ शैलेन्द्र बाजपेई ने बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ठगों का पता लगा रही है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

73 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *