पूंछ (झांसी,)नारी शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण फेज फाइव अभियान के अंतर्गत कक्षा सात की छात्रा को एक दिन का पूंछ थाना प्रभारी बनाया गया। छात्रा सान्वीं भारद्वाज द्वारा थाना अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल कक्ष, का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क प्रभारी को निर्देश दिए कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों व अपराधों को गंभीरता से ले और समय पूर्ण निस्तारण करें।मौके पर आए शिकायत को संबंधित हल्का प्रभारी को निस्तारण के निर्देश दिए। 1 दिन की थानेदार बनी कस्बा पूंछ निवासी राहुल भारद्वाज की पुत्री कक्षा 7 की छात्रा सान्वी से इस अनुभव के बारे में पूछा गया था उनका कहना था कि उन्हें थाना प्रभारी का चार्ज लेने के बाद अच्छा लगा। अपनी पढ़ाई पूरी कर वह अभी आगे चलकर प्रशासनिक विभाग में तैयारी कर अधिकारी बनेगी। और कहा कि प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना से महिलाओं में निडारता आई है।वह अपनी बात प्रभावी तरीके से रखने लगी हैं। इस दौरान थाना प्रभारी पूंछ जेपी पाल सहित अनेक पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट: विकास अग्रवाल पूंछ