जालौन
पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशन में जनपद जालौन के उरई के विभिन्न स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें में काली फिल्म लगे वाहन, बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, नाम पद लिखे वाहनों व तीन सवारी वाहनों पर कार्यवाही करते हुए यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने 2 बुलेट जिसमें एक पर फर्जी पुलिस कलर लगा था व आगे नंबर नहीं था तथा पीछे गलत नंबर लिखा हुआ था जिनको सीज किया गया।
49 Views