पंचायत चुनाव को लेकर बीएलओ कर रहे घर-घर संपर्क।
मोंठ= आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। वे पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत व्यक्तियों का नाम हटाने और किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधारने का कार्य कर रहे हैं।
बीएलओ नागरिकों से आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि भी मांग रहे हैं ताकि मतदाता सूची को सटीक बनाया जा सके। गांवों में बीएलओ द्वारा लोगों को मतदान के महत्व के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में बीएलओ सुबह से शाम तक विभिन्न मोहल्लों व टोले में भ्रमण कर रहे हैं। जिन लोगों के नाम सूची में नहीं हैं, उन्हें फार्म भरवाकर नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया भी कराई जा रही है। स्थानीय प्रशासन भी इस कार्य की निगरानी कर रहा है ताकि समय से पहले सही और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।