Home » Uncategorized » पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, प्रत्याशियों ने शुरू की जनसंपर्क की तैयारी

पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, प्रत्याशियों ने शुरू की जनसंपर्क की तैयारी

पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज, प्रत्याशियों ने शुरू की जनसंपर्क की तैयारी

मोंठ= मोंठ ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट अब जोर पकड़ने लगी है। भले ही चुनाव की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन गांवों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वर्तमान ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान और संभावित नए प्रत्याशी अब सक्रिय हो चुके हैं। वे लोगों के सुख-दुख में शामिल होकर अपने रिश्ते मज़बूत करने में जुट गए हैं।
गांवों में सामूहिक कार्यक्रमों, धार्मिक आयोजनों, शादी-विवाह, मृत्यु भोज जैसे अवसरों पर संभावित प्रत्याशी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कहीं कंधा देने पहुँच रहे हैं तो कहीं बीमार का हालचाल पूछने घर-घर दस्तक दे रहे हैं। गांव की गलियों में अचानक बढ़ी चहल-पहल को लोग भी भांपने लगे हैं कि अब चुनाव की आहट करीब है।
वर्तमान प्रधान एक बार फिर विकास कार्यों को गिनाकर समर्थन जुटाने में लगे हैं, तो वहीं पूर्व प्रधान अपने पुराने कार्यकाल को स्वर्णिम बताते हुए वापसी की राह बना रहे हैं। उधर कुछ नए चेहरे भी ताल ठोकने की तैयारी में हैं, जो खुद को युवा सोच और पारदर्शिता का प्रतीक बताकर ग्रामीणों का भरोसा जीतने की कोशिश में लगे हैं।
चुनावी चर्चाएं अब चबूतरों से लेकर चाय की दुकानों तक पहुंच चुकी हैं। हर वर्ग में यह चर्चा जोरों पर है कि अगला प्रधान कौन होगा। हालांकि चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन संभावित दावेदारों ने अपने-अपने स्तर पर जनसंपर्क की शुरुआत कर दी है। इससे गांवों में राजनीतिक तापमान धीरे-धीरे चढ़ने लगा है।

450 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *