Home » Uncategorized » निर्वाण शताब्दी महोत्सव के बारे में हुई वृहद चर्चा

निर्वाण शताब्दी महोत्सव के बारे में हुई वृहद चर्चा


गड़वार(बलिया):
श्री जंगली बाबा धाम,गड़वार पर रविवार को दोपहर में श्रद्धालुजनों के साथ एक वार्ता सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं ने आगामी वर्ष 2026 में धनत्रयोदशी के दिन श्री जंगली बाबा के महापरिनिर्वाण दिवस के सौ वर्ष पूर्ण होने पर इसे निर्वाण शताब्दी महोत्सव के रूप में वृहद व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया।इस संदर्भ में विविध कार्यक्रमों,कार्य योजनाओं के निर्धारण हेतु उपस्थित जनों ने अपने अपने सुझाव दिए।
वक्ताओं ने बताया कि श्री जंगली बाबा द्वाबा क्षेत्र के दिव्यदृष्टि धारक परम सिद्ध संत सुदिष्ठ बाबा जी महाराज के परम शिष्य थे। उन्होंने समाज में सेवा, सदाचार और आध्यात्मिकता का संदेश दिया।इस मौके पर स्वामी परमेश्वररानन्द सरस्वती(उड़िया बाबा), रामभद्र करपात्री बालक बाबा,आचार्य पंडित राहुल उपाध्याय, पंडित अतुल कृष्ण शांडिल्य,पंडित इंद्रजीत चौबे, मन्नू उपाध्याय, अभिषेक तिवारी, ज्ञानेंद्र देव पाण्डेय, दिवाकर पाण्डेय तथा आचार्य अश्वनी पराशर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।अंत में श्री जंगली बाबा सेवा समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।

80 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *