Home » Uncategorized » निर्माण कार्यों में सुस्ती पर जिलाधिकारी ने लगाई फटकार, कार्यदायी संस्थाओं को दिए सख्त निर्देश

निर्माण कार्यों में सुस्ती पर जिलाधिकारी ने लगाई फटकार, कार्यदायी संस्थाओं को दिए सख्त निर्देश


झांसी, 12 नवम्बर। कलेक्ट्रेट सभागार में ₹50 लाख से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं को कार्य की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संस्थाएं अनुबंधित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों द्वारा फोटोग्राफ सहित निरीक्षण आख्या उपलब्ध न कराने पर भी असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परियोजना का भौतिक सत्यापन समय से किया जाए और नवीनतम स्थिति की रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए।

मेडिकल कॉलेज परिसर में जीर्णोद्धार कार्यों में देरी पर नाराजगी
मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में टाइप-01, 02, 03 और 04 आवासों के जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मई से अब तक कई आवासों का कार्य पूरा न होना गंभीर लापरवाही है, जबकि अधिकांश मामलों में धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी है।
टाइप-01 के 16 आवासों में अभी तक कोई भी आवास मरम्मत कर नहीं सौंपा गया है। टाइप-02 के 34 आवासों में 4 तैयार हैं जबकि 9 पर कार्य चल रहा है। टाइप-03 के 8 और टाइप-04 के 9 आवासों में भी कार्य अपूर्ण है। डीएम ने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डायट बरुआसागर के कार्यों पर भी जताया असंतोष
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा डायट बरुआसागर में चाहरदीवारी, लैब और स्टाफ रूम की मरम्मत का कार्य केवल 2 प्रतिशत प्रगति तक सीमित होने पर नाराजगी जताई। इसके अलावा 3.80 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण का टेंडर दो माह बाद भी न होने पर भी फटकार लगाई।

आवास विकास परिषद को हाई स्कूल हैंडओवर के निर्देश
आवास विकास परिषद द्वारा संचालित ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ के तहत बने हाई स्कूल और इंटर कॉलेज भवनों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि जिन विद्यालयों का निर्माण पूरा हो चुका है, उन्हें तत्काल शिक्षा विभाग को हैंडओवर कर अध्यापन कार्य शुरू कराया जाए। साथ ही अधूरी बाउंड्री वॉल के कारण लंबित भुगतान पर भी असंतोष जताते हुए कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

वर्किंग वूमेन हॉस्टल के कार्य की समीक्षा
मुख्यमंत्री वैश्रिक नगरोदय योजना के तहत झांसी में बन रहे 100 बेड क्षमता वाले वर्किंग वूमेन हॉस्टल के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए डीएम ने सीएंडडीएस यूनिट-36, जल निगम नगरीय के अधिकारियों से जानकारी ली। ₹26 करोड़ से अधिक लागत वाले इस प्रोजेक्ट की प्रगति पर उन्होंने नियमित निगरानी के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नीरज गुप्ता, सहायक अभियंता संदीप शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण सुभाष चंद्र, डीडीओ सुनील कुमार, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार सहित पर्यटन, पशुपालन, कृषि विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

78 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *