जालौन । अनुरागिनी सामाजिक संस्था द्वारा 2 अगस्त 25 शनिवार को को दोपहर 12 बजे “नारी शक्ति गौरव उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र पंचायत कार्यालय जालौन के सभागा में आयोजित किया जा रहा है। समन्वयक नितिन कुमार सैनी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। नारी शक्ति गौरव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला कल्याण निगम, उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री कमलावती सिंह , राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी उन महिलाओं को सम्मानित करेंगी जिन्होंने आजीविका, स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, स्वच्छता, उद्यमिता और सामाजिक बदलाव जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
64 Views