Home » Uncategorized » नगर समथर में कांग्रेस की बैठक सम्पन्न, मण्डल कमेटी गठन पर चर्चा

नगर समथर में कांग्रेस की बैठक सम्पन्न, मण्डल कमेटी गठन पर चर्चा


मोंठ । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोंठ द्वारा नगर समथर में मंडल स्तर की कमेटियों के गठन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष झाँसी देशराज रिछारिया ने की। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी और विशिष्ट अतिथि में पूर्व विधायक बृजेन्द्र कुमार व्यास उर्फ डम डम महाराज मौजूद रहे।

बृजलाल खाबरी ने कहा कि वर्तमान सत्तारूढ़ दल ने झूठे वादों पर सत्ता हासिल कर देश के संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और जनता को हकीकत से अवगत कराएं।

बृजेन्द्र व्यास ने पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संगठन की ताकत ही पार्टी की असली पूंजी है।

जिलाध्यक्ष रिछारिया ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मण्डल कमेटियों का गठन संगठन को मजबूत करने का एक आवश्यक कदम है और इसमें हर कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।

बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोंठ के अध्यक्ष रामजी चतुर्वेदी को मण्डल कमेटियों के गठन की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्पष्ट किया गया कि प्रत्येक बैठक में ब्लॉक पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष मेहराब खान, एडवोकेट प्रशान्त बरदिया, राजवीर सिंह गुर्जर, आशीष व्यास,, अखिलेश खटीक, असलम खान, मुकेश अहिरवार, अनिल अहिरवार, अजमेर यादव मौजूद रहे। संचालन कुलदीप यादव जिला उपाध्यक्ष ने किया।


381 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *