नगर पंचायत कार्यालय में लोक कल्याण मेला आयोजित, पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोगों को मिला लाभ।
मोंठ= नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पांच दिवसीय लोक कल्याण मेले का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र गुसाई ने किया । मेले का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले छोटे दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना था। इस दौरान पात्र लाभार्थियों को स्वनिधि योजना के तहत लोन के फार्म वितरित किए गए।
मेले में प्रतिनिधियों ने स्टॉल लगाकर लोगों को योजना की जानकारी दी और मौके पर ही आवेदन पत्रों की जांच कर उन्हें आगे की प्रक्रिया से अवगत कराया। जिन लाभार्थियों के दस्तावेज पूरे थे, उन्हें 10 हजार रुपये तक का लोन स्वीकृत किया गया, जिससे वे अपना स्वरोजगार प्रारंभ कर सकें। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र गुसाई ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई है, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय व्यापारी आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की भागीदारी रही और अधिकारियों ने सभी को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान लाभार्थियों को डिजिटल लेनदेन के फायदे भी समझाए गए और ई-केवाईसी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी महेंद्र कुमार, खाद्य अधिकारी सत्यम भारती, पार्षद दयाल गिरी, भारती देवी, नीलेश कुमार, आकाश कुमार, सहित लिपिक राजीव यादव, प्रमोद यादव, सन्नी यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।