Home » Uncategorized » दतिया के भांडेर में कुत्ते की तेरहवीं बना चर्चा का विषय, मालिक ने निभाई इंसानों जैसी सभी रस्में

दतिया के भांडेर में कुत्ते की तेरहवीं बना चर्चा का विषय, मालिक ने निभाई इंसानों जैसी सभी रस्में

कुत्ते की तेरहवीं बना चर्चा का विषय, मालिक ने निभाई इंसानों जैसी सभी रस्में

दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के भांडेर क्षेत्र में इंसान और जानवर के बीच सच्चे प्रेम की मिसाल देखने को मिली। यहां एक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते की मौत के बाद उसका रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया और इंसानों की तरह तेरहवीं संस्कार का आयोजन किया। यह अनोखा दृश्य पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, भांडेर कस्बे के निवासी अंकी चौरसिया का पालतू कुत्ता ‘रॉकी’ पिछले 12 सालों से परिवार के साथ रह रहा था। परिवार के सदस्य उसे अपने बेटे की तरह मानते थे। कुछ दिन पहले रॉकी की मौत हो गई, जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया। परिवार ने रॉकी का विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया। उसके बाद परंपरा के अनुसार तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें भंडारे का आयोजन किया गया।

तेरहवीं के दिन रॉकी की तस्वीर रखी गई, पूजा पाठ के बाद लोगों को भोजन कराया गया। परिवार ने रॉकी की याद में घट भी रखी। यह दृश्य देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं। ग्रामीणों ने बताया कि मालिक का अपने पालतू कुत्ते से गहरा लगाव था, इसलिए उसने इंसानों जैसी सभी रस्में निभाईं।

रॉकी की तेरहवीं की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग इसे सच्चे प्रेम और संवेदना की मिसाल बता रहे हैं। इस घटना ने यह साबित कर दिया कि प्रेम और वफादारी केवल इंसानों तक सीमित नहीं है, जानवर भी इंसानों के भावनात्मक जीवन का अहम हिस्सा बन सकते हैं।

983 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *