मोंठ थाना शाहजहांपुर क्षेत्र के ग्राम कांडौर में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां अज्ञात कारणों के चलते एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार, मृतक बीरपाल पाल उम्र करीब 33 साल थाना कोंच के ग्राम चमेंड का रहने वाला था। वह शादी के बाद कांडौर में अपनी ससुराल में ही रहता था। सुबह घर के एक कमरे में उसका शव फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर थाना शाहजहांपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। कुछ ही देर बाद एसडीएम और सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जानकारी ली। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के दो बच्चे हैं। उसकी मौत से परिवार सदमे में हैं। _थाना प्रभारी संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के किन कारणों से फांसी लगाई हैं। जांच की जा रही है। परिजनो के बयान भी दर्ज किए गए हैं।शव को पीएम के लिए भेज दिया है।