Home » Uncategorized » पंचायत चुनाव : झांसी में भाजपा ने कसी कमर, जिम्मेदारियां तय।

पंचायत चुनाव : झांसी में भाजपा ने कसी कमर, जिम्मेदारियां तय।

झांसी। पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने संगठन की गतिविधियां तेज कर दी हैं। महानगर और ग्रामीण में जिला संयोजक और दो-दो जिला सह संयोजकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा मंडल स्तर पर भी जिम्मेदारी दी गई है। इसी महीने प्रदेश स्तर पर होने वाली कार्यशाला में आगामी रूपरेखा बताई जाएगी।

वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले और अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर भाजपा पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार ने बताया कि शहर में जिला संयोजक जिला उपाध्यक्ष करुणेश वाजपेयी को बनाया गया है। जिला कार्यसमिति सदस्य दुष्यंत चतुर्वेदी और अभिषेक जैन को जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रदीप पटेल ने बताया कि जिला महामंत्री छत्रपाल राजपूत को ग्रामीण का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। उनके साथ में किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र कंसाना और जिला मंत्री चंचल कंथरिया जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।

मंडल संयोजक और सह संयोजक भी बने
मंडल संयोजक और सह संयोजक भी बने

महानगर में रक्सा में संदीप गुप्ता, बड़ागांव में हरिकृष्णा कुशवाहा, चिरगांव में प्रवीण समाधिया, बरुआसागर में राघवेंद्र सेन, बबीना ग्रामीण में मनोज श्रीवास और बबीना कैंट में मनोज साहू को मंडल संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, ग्रामीण में समथर में अवधेश अग्रवाल, पूछ में रविपाल बसोवई, मोंठ में नरेंद्र सिंह राजपूत, बामौर में अवधेश सिंह, गुरसराय में राजीव नायक, गरौठा में धर्मेंद्र सिंह, टहरौली में हुकुम सिंह राजपूत, टोड़ीफतेहपुर में मयंक गुप्ता, मऊरानीपुर ग्रामीण में हेमंत गौतम, सकरार में महेंद्र समेले, बंगरा में भारत भूषण व्यास, चुरारा मुन्नालाल कुशवाहा मंडल संयोजक बनाए हैं।

327 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *