સમાચાર ફ્લેશ
मोंठ–गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मंगलवार को सेतु निगम द्वारा समथर रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दशहरा व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण समथर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । मोंठ: मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम भरोसा में चला जागरूकता अभियान। टीकाराम यादव महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन बैंकों की शिथिलता पर जिलाधिकारी की फटकार, सीडी रेशियो सुधारने के निर्देश
Home » Uncategorized » त्योहारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों पर की छापेमारी आलू की बेसन दूध के लिए गए नमूने

त्योहारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों पर की छापेमारी आलू की बेसन दूध के लिए गए नमूने

उरई

आगामी नवरात्र व दशहरा त्योहारों एवं के कृत्रिम ढ़ग से नये आलू को रंगने की शिकायत के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्यवाही कर विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ आलू, घी, बेसन व मिश्रित दूध के नमूनंे संग्रहित किये।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ, उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार व सहायक आयुक्त (खाद्य)
डॉ0 जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में त्योहारों पर आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन की टीम लगातार सक्रिय है। नवरात्रि/दशहरा, दीपावली त्योहारों पर लोगों को सुरक्षित आहार उपलब्ध कराने हेतु टीम द्वारा उरई के नवीन मंडी स्थल से असलम राईन के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ आलू का नमूना, उरई राजमार्ग पर स्थित श्याम इंटरप्राइजेज प्रो संजय कुमार की दुकान से खाद्य पदार्थ घी व बेसन का नमूना, जवाहर गंज उरई के मृदुल कुमार के प्रतिष्ठान से बेसन का नमूना, मेडिकल कॉलेज बाईपास से जीवेंद्र सिंह दूधिया से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत दोषी पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी। विभागीय टीम द्वारा यह अभियान लगातार जारी है और त्योहारों तक जिले के विभिन्न बाजारों में निरीक्षण चलता रहेगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त खाद्य डॉ जतिन कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल यादव, महेश प्रसाद तथा अनिल कुमार शंखवार उपस्थित रहे। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा

65 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *