सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर मून इंटरनेशनल स्कूल भुजोंद में आयोजन
मोंठ। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश के निर्देश पर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भुजोंद में जिला विद्यालय निरीक्षक झाँसी की देखरेख में तहसील स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रधानाचार्य शादाब वेग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य शादाब वेग, डिंपल करीम और कवि रामनरेश रमन ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियो के अलावा शिवानी सिंघई ने सरदार पटेल के जीवन, कृतित्व और राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रतियोगिताएँ भाषण, निबंध लेखन और चित्रकला—तीनों अलग-अलग आयोजित की गईं। मोंठ तहसील के कुल 24 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त कॉलेज चिरगांव की कक्षा 10 की छात्रा आकांक्षा,
चित्रकला प्रतियोगिता में सुभाष इंटर कॉलेज मोंठ की कक्षा 9 की छात्रा ऋचा तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा शिवानी प्रथम रहीं। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल में भाषण प्रतियोगिता के लिए निशांत साहू, शिवानी सिंघई और नमन नीखरा, निबंध हेतु डिंपल करीम, अंकित वर्मा और अमित सविता तथा चित्रकला हेतु राखी चौरसिया, खुशनुमा खान और स्नेहा राठौर शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन निशांत साहू ने किया।
प्रतियोगिता में मोंठ, पूंछ, चिरगांव, समथर सहित क्षेत्र के जिन विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, उनमें भागीरथ भारद्वाज इंटर कॉलेज पूंछ, केसीपी इंटर कॉलेज मोंठ, महाराजा राधाचरण सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री गांधी ग्रामोद्योग इंटर कॉलेज, सुभाष इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज समथर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज साकिन, अग्रज सरस्वती शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज मोंठ, माता राजदुलारी कन्या हाई स्कूल सिकंदरा, मायानंद गुरुकुल आश्रम इंटर कॉलेज पूंछ, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज पूंछ, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मोंठ, श्रीमती गौराबाई इंटर कॉलेज मोंठ, कन्या इंटर कॉलेज मोंठ, आदर्श इंटर कॉलेज मोंठ, युग निर्माण इंटर कॉलेज खिल्ली, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पिपरा, राजकीय हाई स्कूल बकुवां बुजुर्ग, डॉ. मैथिलीशरण गुप्त हाई स्कूल चिरगांव, राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त पब्लिक स्कूल चिरगांव, राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त विद्यापीठ इंटर कॉलेज, इंफेन्ट जीसस स्कूल चिरगांव और बेनी बृंदावन हाई स्कूल चिरगांव प्रमुख रहे।
अंत में प्रधानाचार्य शादाब वेग ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, प्रतिभागी छात्रों व सहयोगी विद्यालयों के प्रति आभार व्यक्त किया।
