मोंठ = तहसीलदार मोंठ ज्ञानेंद्र सिंह ने तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राजस्व से जुड़े लंबित प्रकरणों, नामांतरण, बंटवारा, खतौनी सुधार, वरासत आदि मामलों की विस्तृत समीक्षा की। तहसीलदार ने निर्देश दिए कि सभी राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से वरासत एवं नामांतरण मामलों के शीघ्र निपटारे पर जोर देते हुए कहा कि किसानों व ग्रामीणों को तहसील के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए निरीक्षक नियमित रूप से गांवों का भ्रमण करें और मौके पर समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने बरसात एवं आपदा की स्थिति में खेतों की क्षति का सही आकलन कर समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में सभी निरीक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। तहसीलदार ने कहा कि पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ काम करना ही उनकी प्राथमिकता है, जिससे जनता का भरोसा राजस्व तंत्र पर बना रहे।