जालौन 28 सितम्बर । ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से रात के समय अज्ञात ड्रोन उड़ने और चोरी की घटनाओं की अफवाहों ने माहौल को असमंजसपूर्ण बना दिया है। इन अफवाहों के चलते लोग भयभीत हो रहे थे। इसको गंभीरता से लेते हुए कोतवाली परिसर में शनिवार को लेखपालों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को इस संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने कहा कि ड्रोन उड़ने और चोरी जैसी घटनाओं का कोई संबंध नहीं है। यह कोरी अफवाह ही है। जिन पर ध्यान न देकर सतर्कता बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अफवाहें फैलने से ग्रामीणों में अनावश्यक दहशत का माहौल बनता है और समाज में शांति-व्यवस्था प्रभावित होती है। कोतवाल ने लेखपालों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को इस विषय पर जागरूक करें और उन्हें समझाएं कि ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अगर कहीं संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई देती है, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस प्रशासन हर समय जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है। बैठक में यह भी तय हुआ कि लेखपाल अपने क्षेत्रों में छोटी-छोटी चौपालें लगाकर ग्रामीणों को सचेत करेंगे और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, लेखपाल वैभव त्रिपाठी, हरेंद्र आदि मौजूद रहे। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा