સમાચાર ફ્લેશ
मोंठ–गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मंगलवार को सेतु निगम द्वारा समथर रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दशहरा व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण समथर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । मोंठ: मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम भरोसा में चला जागरूकता अभियान। टीकाराम यादव महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन बैंकों की शिथिलता पर जिलाधिकारी की फटकार, सीडी रेशियो सुधारने के निर्देश
Home » Uncategorized » झांसी में “सभी के लिए न्याय” विषय पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी आयोजित

झांसी में “सभी के लिए न्याय” विषय पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी आयोजित

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फाइन एंड आर्ट विभाग में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 2025 के अवसर पर “सभी के लिए न्याय: कानूनी सहायता के माध्यम से” विषय पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के अंतर्गत ललित कला विभाग में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी शरद कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विश्वविद्यालय की ओर से फाइन आर्ट विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता पांडे और विधि विभागाध्यक्ष डॉ. प्रशांत मिश्रा मौजूद रहे।

अपने संबोधन में अपर जिला जज ने महिला सशक्तिकरण और मिशन शक्ति पर छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने विधिक साक्षरता और न्याय तक पहुँच के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही समाज में न्याय और विधिक जागरूकता का प्रसार संभव है।

प्रदर्शनी में शामिल कला और फोटोग्राफी कृतियों ने न्याय तक पहुँच के संवेदनशील पहलुओं को सामने लाने के साथ सामाजिक चेतना को भी मजबूत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ लिपिक आदिल जाफरी और पराविधिक स्वयंसेवक सौम्या सोनी का विशेष योगदान रहा।

39 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *