Home » Uncategorized » झांसी में वनरक्षक एवं वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा सकुशल संपन्न

झांसी में वनरक्षक एवं वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा सकुशल संपन्न


20 परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन और शांतिपूर्ण माहौल में हुई परीक्षा

झांसी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित वनरक्षक एवं वन्यजीव रक्षक मुख्य परीक्षा-2025 रविवार को जनपद के 20 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल और पुलिस अधीक्षक नगर प्रीति सिंह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयोग के सदस्य सुभाष सिंह बघेल ने भी जनपद में कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा की व्यवस्थाओं से संतोष व्यक्त किया।

परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर पूरी तरह क्रियाशील रहे। कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की निगरानी की गई। नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भ्रमणशील रहे। जनपद में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 लागू रही, जिसका सख्ती से पालन कराया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प, सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर और सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण किया। केंद्रों में मोबाइल फोन, एंड्राइड डिवाइस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों की गहन जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।

अधिकारीगणों ने निर्देश दिए कि किसी भी दशा में नकल या डुप्लीकेट परीक्षार्थी को प्रवेश न दिया जाए। महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला शिक्षिकाओं द्वारा ही की गई। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा और वरिष्ठ अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे।

जनपद में कुल 8544 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था, जिनमें से 1944 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 6600 अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना प्राप्त नहीं हुई।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा सहित प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

66 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *