झांसी। संभागीय परिवहन विभाग की ओर से एक से 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाए अभियान में बगैर फिटनेस और परमिट के 50 स्कूली वाहनों को सीज किया गया, जबकि 72 के चालान किए गए।
झांसी में 498 स्कूली वाहन पंजीकृत है। इनमें पिछले माह 30 वाहनों की फिटनेस एक्सपायर हुई तो विभाग ने उन्हें नोटिस थमाया। एक जुलाई से स्कूल खुलने पर शुरू किए गए अभियान में 122 वाहनों पर कार्रवाई की। 2.45 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए। दूसरी ओर, परिवहन कार्यालय पंजीकृत कुल 498 में 30 स्कूली वाहन ऐसे है, जो अपनी आयु पूर्ण कर चुके हैं। यह कंडम की श्रेणी में आ चुके हैं। संचालकों को नोटिस जारी करने के साथ ही वाहन का पंजीयन निलंबित कर दिया गया है।
एआरटीओ प्रवर्तन_ हेमचंद गौतम ने बताया कि स्कूली वाहनों की जांच जारी रहेगी। लगातार अभियान चलाया जाएगा।
343 Views