झांसी: चिरगांव में ट्रैक्टर हादसे में महिला और दो भैंसों की दर्दनाक मौत
झांसी जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिया में सोमवार को सुबह लगभग 9 बजे एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई, जिसमें एक महिला और दो भैंसों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल हो गई और वह सड़क किनारे बंधे पशुओं को चारा डाल रही महिला समेत दो भैंसों को कुचलता चला गया।
ट्रैक्टर सवार कर रहे थे पूजा-पाठ
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर सवार लोग आसाढ़ के महीने में पूजा-पाठ कर चिरगांव की ओर से रामपुरा लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम सिया में ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल हो गई और वह महिला को कुचलता हुआ दो भैंसों से जा टकराया।
मृत महिला की पहचान
हादसे में ममता अहिरवार पत्नी राजकुमार अहिरवार (उम्र लगभग 40 वर्ष), निवासी ग्राम सिया की मौके पर ही मौत हो गई। ममता देवी अपने घर के पास पशुओं को चारा डाल रही थीं।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही चिरगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह, सीओ मोंठ और एसडीएम मोंठ तुरंत मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।