सेमरी में नवरात्रि पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा
सेमरी : गांव में नवरात्रि पर्व पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गांव की गलियों और चौराहों पर जगह-जगह भव्य दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं, जहां भक्तजन मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन कर रहे हैं। पंडालों को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों और विद्युत झालरों से आकर्षक रूप से सजाया गया है।
गांव के देवी स्थल अंजना माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर, रतनगढ़ माता मंदिर पर सुबह-शाम देवी मां की आराधना के साथ आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से देखी जा रही है। व्रती महिलाएं माता रानी का व्रत रखकर पूजा-अर्चना कर रही हैं और सुख-शांति की कामना कर रही हैं।
गांव के मंदिरों में भी विशेष श्रृंगार कर मां दुर्गा की पूजा की जा रही है। युवाओं द्वारा डांडिया और गरबा कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे माहौल में उत्साह का संचार हो रहा है।
नवरात्रि पर्व को लेकर सेमरी गांव में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण बना हुआ है। ग्रामीणजन भक्ति भाव से मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं और हर ओर जय माता दी के जयकारे गूंज रहे हैं।
रिपोर्टर: एस, एस, चक्रवर्ती सेमरी