Home » Uncategorized » झांसी के सेमरी में किसान ने लगाई फांसी, एसडीएम मोंठ ने गांव पहुंचकर ली जानकारी।

झांसी के सेमरी में किसान ने लगाई फांसी, एसडीएम मोंठ ने गांव पहुंचकर ली जानकारी।

मोंठ __थाना मोंठ के ग्राम सेमरी में एक किसान ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्राम निवासी किसान बलबीर सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली है। मृतक के पुत्र अर्जुन सिंह ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की सूचना पर एसडीएम मोंठ अवनीश तिवारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली।पुलिस के अनुसार
मृतक के पुत्र ने थाना पर सूचना देते हुए बताया कि वह अपनी माताजी रानी देवी को लेकर कस्बा मोंठ में बाजार करने गया था शाम करीब 4:30 बजे जब वापस आया तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद था काफी आवाज लगाने के बाद पिताजी ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोस में रह रहे एक रिश्तेदार आ गए और फिर सीढ़ी लगाकर मकान के अंदर गए जहाँ पर देखा किं कमरे में एक बल्ली से उसके पिता बलवीर ने गले मे रस्सी का फंदा लगाकर लटके हुए है। आनन फानन पिता को नीचे उतारा गया अस्पताल लेकर जहां पर मृत घोषित कर दिया
__एसडीएम अवनीश तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही गांव में पहुंचकर मृतक के परिवार के लोगों से मिले। जानकारी ली। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

_अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कमल प्रताप सिंह ने बताया कि फांसी की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर हल्का दरोगा को भेजा गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

201 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *