समथर के पंडोखर रोड पर घायल हुईं चार गायें, पुलिस ने कराई तुरंत चिकित्सा
समथर – नगर के पंडोखर रोड पर बीती रात चार गायें अज्ञात कारणों के चलते बुरी तरह घायल हो गईं। घटना देर रात की है, सुबह नगर बसियो ने देखा । कुछ लोगों का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गायें घायल हुई हैं, वहीं कुछ लोग इसे खेतों में लगे कटीले तारों से टकराने का हादसा बता रहे हैं। सुबह चार गायों के घायल होने की सूचना पर एसडीएम मोंठ तथा थाना अध्यक्ष समथर मौके पर पहुँचे। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलवाया गया और घायल गायों का प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सक ने बताया कि दो गायों की हालत गंभीर है, जबकि अन्य दो का भी इलाज चल रहा है पर हालत स्थिर है ।घायल गाय की सूचना मिलते ही बजरंग दल और विस्ब हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने मामले की जाँच की मांग की ।
एसडीएम मोठ अवनीश तिवारी ने कहा कि घायल गोवंश का उपचार चल रहा है इलाज के एक टीम गठित कर दी गई है ।
थानाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना किसी वाहन की टक्कर से हुई है या अन्य कारणों से हुई है।
