Home » Uncategorized » झांसी के समथर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 28 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा=== राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा लोधी

झांसी के समथर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 28 सितंबर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा=== राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा लोधी

समथर — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में आज रविवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे महिला रोग विशेषज्ञों द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी । उक्त जानकारी शनिवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी । उन्होंने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये रविवार 28 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समथर में महिला हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा । इस शिविर में महिला रोग विशेषज्ञों की टीम मौजूद रहेगी, जो महिलाओं की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जांचें करेगी और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान करेगी।
कैंप के दौरान महिलाओं को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । साथ ही दिव्यांग महिलाओं के लिए विशेष रूप से यंत्र वितरण हेतु रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी कैम्प में प्रदान की जाएगी । यह पहल दिव्यांग महिलाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । इसके अलावा, शिविर में विधवा और वृद्ध महिलाओं की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। पेंशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन और परामर्श कार्य शिविर स्थल पर ही संपन्न किए जाएंगे। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाना है ।
यह कैंप महिलाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक अधिकारों को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय प्रयास है, जिससे बड़ी संख्या में महिलाएं लाभान्वित होंगी ।
इस मौके पर डॉ एम पी सिंह राजपूत ,डॉ संगुल तिवारी, पहाड़पुरा साघन सहकारी समिति के अध्यक्ष भरत राजपूत,मंडल अध्यक्ष राजू पाल,देवेन्द्र सिंह,शुभांसु खरे आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्टर=पप्पन नगाइच समथर

67 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *