लोहगढ़ — ग्राम करही में चल रही रामलीला में केवट सम्बाद,भरत मिलाप की लीला सम्पन्न हुई । शारदीय नवरात्र पर परम्परा के अनुसार ग्राम करही स्थित देवीजी के मंदिर पर आरती के उपरांत मंदिर प्रांगढ़ स्थित रामलीला मंच पर बजरंग बाल मंडल करही के तत्वाधान में चल रही रामलीला में श्रीगणेशजी और राम लक्ष्मण सीता स्वरूप की आरती के साथ प्रारम्भ हुई राम लीला के मंचन में केवट सम्बाद भरत मिलाप की लीला का मंचन किया गया । लीला के मंचन में राम लक्ष्मण सीता बन गावँ उपरान्त श्रृंगवेरपुर पहुंचना,निषादराज से भेंट,गंगा तट पर केवट से नाव मांगना,गंगा पार होकर चित्रकूट पहुंचना,भरत द्वारा चित्रकूट जाना,चित्रकूट में भरत मिलाप,रामजी की चरण पादुका लेकर भरत का अयोध्या बापस लौटना आदि प्रसंगों का मंच से मनमोहक मंचन किया गया । ग्रामीण कलाकारों के मंचन ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
रिपोर्टर: पप्पन नगाइच समथर