समथर — थाना क्षेत्र के ग्राम पचोबई में लोहे की रॉड से हमला मे घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई । ग्राम पचोबई निवासी बृजराज कुशवाहा उम्र 37 बर्ष मोटरसाइकिल से अपने खेत से घर की ओर लौट रहा था । जब वह रास्ते मे मंदिर के समीप पहुंचा तो वहां पर पहले से ही बैठा ग्राम पचोबई निवासी आरोपी युवक ने उसे रोककर लोहे की रॉड से
हमला कर दिया जिससे वह लहू लुहान हो गया । हमलावर मौके से भाग गया । सूचना मिलने पर आनन फानन परिजन उसे उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ ले गये जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे झांसी के लिये रेफर कर दिया गया । रास्ते मे उसने दम तोड़ दिया । झांसी में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । हमला से किसान की मौत होने की सूचना पर सी ओ मोठ अजय श्रोतिय, तहसीलदार मोंठ विनोद कुमार एवं थानाध्यक्ष समथर योगेन्द्र सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे एवं घटना की जांच पड़ताल की । मृतक के परिजनों से मिले ।हमलावर की तलाश की लेकिन वह गांव में नहीं मिला।। मृतक खेती किसानी करता था । मृतक के पिता के नाम 10 बीघे कृषि भूमि है । वह चार भाइयों में सबसे छोटा था । मृतक के एक लड़की एवं एक लड़का है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर मानसिक रुप से अर्धविक्षिप्त था । उसकी पत्नी करीब तीन बर्ष पूर्व कहीं चली गई थी । वह लोगों पर उसकी पत्नी को भगाने का आरोप लगाता रहता था । कुछ माह पूर्व उसने मृतक पर भी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया था । थानाध्यक्ष समथर का कहना है कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है । तहरीर प्राप्त होने पर अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी ।
