સમાચાર ફ્લેશ
मोंठ–गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने मंगलवार को सेतु निगम द्वारा समथर रोड रेलवे क्रासिंग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दशहरा व मूर्ति विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलों का निरीक्षण समथर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समथर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ । मोंठ: मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम भरोसा में चला जागरूकता अभियान। टीकाराम यादव महाविद्यालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन बैंकों की शिथिलता पर जिलाधिकारी की फटकार, सीडी रेशियो सुधारने के निर्देश
Home » Uncategorized » झांसी के बीकेडी कॉलेज में पुरातन छात्रों का हुआ सम्मान:75 साल के विद्यार्थियों के आते ही पूरे हॉल ने तालियां बजाकर किया सम्मान, पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह ने पुरानी यादों को ताजा किया।

झांसी के बीकेडी कॉलेज में पुरातन छात्रों का हुआ सम्मान:75 साल के विद्यार्थियों के आते ही पूरे हॉल ने तालियां बजाकर किया सम्मान, पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह ने पुरानी यादों को ताजा किया।

झांसी __झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय का स्थापना दिवस और पुरातन छात्र सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज के कोठारी हॉल में जब पूर्व छात्रों का जमावड़ा हुआ तो छात्र जीवन की बातों का सिलसिला शुरू हो गया। कॉलेज से राजनीति का सफर तय करने वाले तमाम नेता और पदाधिकारी यहां मौजूद रहे।

पहली बार बुंदेखण्ड विद्यालय (BKD) ने अपना स्थापना वर्ष और पुरातन छात्र सम्मेलन एकसाथ आयोजित किया। ऐसे में ये पल और भी खास बन गया।  महाविद्यालय के कोठारी हॉल में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ,इसमें यहां के छात्र रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह,मेयर बिहारी लाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम समेत अन्य पुरातन छात्र मौजूद रहे। इसके अलावा ऐसे पुरातन छात्र भी यहां रहे कि जो महाविद्यालय से पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉलेज में ही पढ़ा रहे हैं।

75 साल के छात्र और 7 छात्र संघ अध्यक्ष हुए सम्मानित

बुंदेलखंड महाविद्यालय पुरातन छात्र समिति ने इस बार कार्यक्रम की रूप रेखा में बदलाव यह निर्णय लिया गया कि जो भी महाविद्यालय का छात्र 75 साल की आयु तक पहुंचा है, उसे सम्मान दिया गया। इसके अलावा कॉलेज के शुरूआती सालों में आयोजित होने वाले छात्रसंघ के चुनावों में जीतकर छात्रनेता रहे 7 छात्रसंघ नेताओं का सम्मान किया गया।

पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह ने पुरानी यादों को ताजा किया।

पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह ने बताया कि सम्मलेन में उन्हें कॉलेज के दिनों की याद आई और अपनी बातों को साझा किया। पूर्व विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजनों से कॉलेज के दौरान जो मित्र छूट गए थे। आज उन्हें फिर एक बार उसी कॉलेज में मिलने का अवसर मिला है। सभी से मिलकर मन प्रसन्न हैं।

468 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *