पूंछ (झांसी)___क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अन्ना गोवंश के विचरण करने से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। जिसमें गोवंशों के अलावा यात्रियों का जीवन खतरे में पड़ गया है। क्षेत्र में 6 से अधिक स्थाई गौशालाएं होने के बावजूद भी अन्ना को वंश खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। बताया जाता है कि तुम थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिकंदरा, फतेहपुर स्टेट, खिल्ली, जरहा कला, महाराजगंज ढेरी, चितगुवां में बनाए गए हैं। लेकिन गौशालाओं में गायों को न रखकर उन्हें खुलेआम छोड़ दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश दिए थे कि विगत 30 जून तक सभी गौशालाओं में गायों को संरक्षित किया जाए। इसके बावजूद भी गौशाला संचालक ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं गोवंशों को खुला छोड़कर उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। नेशनल हाईवे पर लगातार दुर्घटना हो रही है। गोवंश घायल होकर तड़प तड़प के मौत के मुंह में समा रहे हैं। लेकिन संबंधित अधिकारी मौन बने हुए हैं।
खंड विकास अधिकारी का मोंठ राकेश त्रिपाठी का कहना है कि अन्ना गोवंश को पकड़ने के लिए कैचर वाहन लगा हुआ है। जो गायों को पकड़ कर गौशालाओं में भेज रहा है। लेकिन कस्बा पूंछ ग्राम सेसा महाराजगंज ढेरी ग्राम सिकंदरा में सैकड़ो गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। जिन्हें कोई भी पकडने नहीं आ रहा है। ना ही गौशालाओं में भेजा जा रहा है।