पूंछ= शनिवार को थाना परिसर पूंछ में नायब तहसीलदार दीपक कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित चार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। ग्राम सेसा निवासी बेवा नीता प्रजापति ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा नाली पर मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से घर का पानी नहीं निकल रहा है। इसके अलावा ग्राम सेसा निवासी मालती पत्नी जवाहर ने खेत की पत्थर गढडी कराने की मांग की है। इस दौरान उपनिरीक्षक दलबीर सिंह, लेखपाल जगदीश पटेल, संतोष सिंह गौर, सुरेंद्र प्रजापति, अनुराग यादव, सनी रैकवार आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर=विकास अग्रवाल पूंछ
90 Views