📰 नमो नारायण न्यूज़ पोर्टल
झांसी:
प्रधानमंत्री पद की शपथ भैया रघुराज प्रताप सिंह दांगी ने ली, क्षितिज तिवारी बने उप प्रधानमंत्री
मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी ने छात्रों को दिलाई लोकतंत्र और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
झांसी। भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद एवं कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने भैया रघुराज प्रताप सिंह दांगी को प्रधानमंत्री और क्षितिज तिवारी को उप प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई।
🏛 लोकतंत्र की शिक्षा देने वाला मंच: डॉ. बाबूलाल तिवारी
अपने संबोधन में शिक्षक विधायक डॉ. तिवारी ने कहा कि छात्र संसद विद्यार्थियों को नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों की शिक्षा देने का एक सशक्त मंच है। इससे विद्यार्थी न केवल विद्यालय के भीतर नेतृत्व करना सीखते हैं, बल्कि भविष्य में समाज और देश के निर्माण में भी योगदान दे सकते हैं।
👩⚖ विचारों की अभिव्यक्ति और सम्मान की शिक्षा: अतिथि वक्ता
विशिष्ट अतिथि एडवोकेट कुंज बिहारी गुप्ता ने कहा कि छात्र संसद के माध्यम से विद्यार्थी अपने विचार व्यक्त करना और दूसरों के विचारों का सम्मान करना सीखते हैं, जो भविष्य में उन्हें सशक्त नेतृत्वकर्ता बनने में मदद करेगा।
एडवोकेट उदय सोनी ने न्यायपालिका की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को कानूनी व्यवस्था की जानकारी दी।
🏫 विद्यालय की महत्वपूर्ण पहल: प्रधानाचार्य
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार ने कहा कि छात्र संसद का गठन विद्यालय की एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहल है, जो विद्यार्थियों को नेतृत्व में विकसित होने और विद्यालय के विकास में योगदान देने का अवसर देती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
👏 शपथ ग्रहण समारोह में छात्रों का उत्साह
इस समारोह का संचालन छात्र संसद प्रमुख एवं संयोजक प्रफुल्ल सक्सेना ने किया। शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री रघुराज प्रताप सिंह दांगी, उप प्रधानमंत्री क्षितिज तिवारी और कन्या भारती की बहन प्रमुख प्राची ने अपने-अपने पद की शपथ ली।
अन्य अतिथियों ने छात्र संसद और कन्या भारती के मंत्रीमंडल के सदस्यों को सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई।
🧑🎓 उपस्थित छात्र प्रतिनिधि:
अन्य प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य जैसे अनुष्का, वंशिका सिंह, युवराज, अंबिका, लकी यादव, एकता राजावत, युवराज सेन, अभिषेक चौबे, शशांक शर्मा आदि ने भी शपथ ली और समारोह में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
📝 सूचना प्रदानकर्ता:
इस आयोजन की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र गुप्ता एवं सह मीडिया प्रभारी विकास श्रीवास्तव द्वारा दी गई।