जालौन 1 अक्टूबर।नगर के मोहल्ला दबगरान में हार-जीत की बाजी लगा रहे 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गये आरोपियों के पास से 8670 रूपए, मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को निरीक्षण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला दबगरान में आशिक पुत्र बली मुहम्मद के घर के पास खाली पड़ी जगह पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। मुकबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच छापामारी की तथा छापामारी के दौरान हार-जीत की बाजी लगा रहे मुस्ताक, मुहम्मद आशिक उर्फ आशी, जावेद मुहम्मद निवासीगण दबगरान, दिलशाद व मुहम्मद फारूक निवासीगण हिरदेशाह को पकड़ लिया। हार जीत की बाजी लगा रहे आरोपियों के पास से माल फड़ 6850 रुपए व जामा तलाशी के दौरान 1720 रुपए, मोबाइल फोन, ताश की गड्डी बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ सार्वजानिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है। नीरज श्रीवास्तव पत्रकार बोहदपुरा