Home » Uncategorized » जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पत्रकार स्थायी समिति की बैठक संपन्न, पत्रकारों के मुद्दों के समाधान पर हुआ मंथन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पत्रकार स्थायी समिति की बैठक संपन्न, पत्रकारों के मुद्दों के समाधान पर हुआ मंथन

सूचना संकुल निर्माण, संवाद और सहयोग को लेकर रखे गए पत्रकारों के सुझाव

डीएम ने समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश, एसपी बोले—पत्रकार, पुलिस और प्रशासन बनाएं बेहतर तालमेल

हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पत्रकार स्थायी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकारों सहित सूचना विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। चर्चा का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों से जुड़े मुद्दों को समझना, संवाद को मजबूत करना और पारदर्शी सूचना व्यवस्था को बढ़ावा देना रहा। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारों द्वारा कई सार्थक सुझाव दिए गए, जिन पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन भी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

बैठक के दौरान पत्रकारों ने सूचना संकुल के निर्माण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं की सही जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका बेहद अहम है और इसके लिए एक संगठित और सशक्त सूचना तंत्र आवश्यक है।

डीएम अनुनय झा ने पत्रकारों के सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से सामुदायिक रेडियो जैसे वैकल्पिक माध्यमों को प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि सूचना के प्रसार में नवाचार हो सके। साथ ही उन्होंने सूचना विभाग को निर्देशित किया कि वह पत्रकारों के साथ निरंतर संवाद बनाए रखें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि पत्रकार, पुलिस और प्रशासन के बीच समन्वय और संवाद बना रहना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि तीनों इकाइयों को नियमों के दायरे में रहकर एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए, जिससे जनहित के कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे।

बैठक में पत्रकारों ने प्रशासन से यह अपेक्षा भी जताई कि स्थानीय समाचारों की प्राथमिकता और कवरेज के लिए जिलास्तरीय संवाद को और अधिक सक्रिय बनाया जाए।

बैठक में अरुण मिश्रा, अभय शंकर गौड़, वीरेश शुक्ला, समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, और सूचना विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

74 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *